बिहार विधानसभा चुनाव से उत्साहित राजद के बाद अब पश्चिम बंगाल के साथ केरल और असम सहित अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव से उत्साहित राजद के बाद अब पश्चिम बंगाल के साथ केरल और असम सहित अन्य राज्यों में चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसके लिए पार्टी की तरफ से तैयारी भी शुरू कर दी गई है. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व केरल, बंगाल व असम में विभानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर रहा है. गुरुवार को पार्टी के नेताओं ने इस पर मंथन किया गया। बिहार विधानसभा के बाद अब आरजेडी ने दूसरे राज्यों में अपनी किस्मत अजमाने का फैसला लिया है।. जिसके चलते पार्टी अब आगामी केरल, बंगाल और असम विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी. इसे लेकर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधायक ललित कुमार यादव, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी समेत पार्टी के कई नेताओं ने घंटे भर से अधिक प्रदेश राजद कार्यालय में विमर्श किया. बैठक में केरल, बंगाल व असम के पार्टी नेता भी मौजूद रहे.
32 total views, 1 views today