भागलपुर के 57 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा हुई प्रारंभ

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह, भागलपुर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो रही है. 24 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा को लेकर बोर्ड ने परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 1,525 केंद्र बनाये हैं. मैट्रिक परीक्षा में कूल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र हैं. पहले दिन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों भी विज्ञान की परीक्षा होगी. विज्ञान विषय की परीक्षा में पहली पाली 9:30 बजे से 12:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से 4:30 बजे तक चलेगी. भागलुपर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हो चुकी है ,जिले में कुल 57 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 50 हजार 504 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं,इसमें 27 हजार 290 छात्र और 23 हजार 216 छात्राएं शामिल हैं, वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा गाइडलाइन के अनुसार भागलपुर में परीक्षा ली जा रही है ,मैट्रिक परीक्षा-2021 में परीक्षार्थी जूता-मोजा पहन कर शामिल हो रहे हैं ,ठंड के कारण छात्र हित को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष इसकी अनुमति दे दी गयी है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लगा दी गयी है. कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, और सुपर जोनल दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
55 total views, 1 views today