पुलिस द्वारा कोई कारवाई नहीं होने से परेशान महिला ने एसएसपी कार्यालय में दिया धरना

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह, भागलपुर
भागलपुर समाहरणालय परिसर में सोमवार को महिला हेल्पलाइन में समझौता कराने आयी महिला को उसके पति और सास द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ सीनियर एसपी कार्यालय में अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई, जिसके बाद आनन-फानन में कई थानों की पुलिस महिला को समझाने बुझाने पहुंची लेकिन महिला जब न्याय की मांग को लेकर धरने से नहीं उठी तो सीनियर एसपी निताशा गुड़िया ने सुष्मिता भारती से मुलाकात कर उसके पति और सास कि गिरफ्तारी जल्द से जल्द किए जाने की बात कह धरना तुड़वाया , हम आपको बता दें कि 31 मई 2010 को मिरजानहाट निवासी सुष्मिता भारती की शादी तातारपुर थाना क्षेत्र के लालकोठी के राजीव कुमार पांडे से पूरी हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी, लेकिन सुष्मिता भारती के अनुसार शादी के बाद से ही उसके पति, सास-ससुर और ससुराल वालों के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, इस बीच सुष्मिता 3 बच्चों की मां बन गई, लड़की होने के बाद ससुराल वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा, साथ ही और दहेज देने के लिए सुष्मिता के पिता पर दबाव भी बनाया जाने लगा, इस बीच 28 नवंबर 2019 को ससुराल वालों के द्वारा मिट्टी तेल छिड़ककर सुष्मिता को जलाने का प्रयास भी किया गया, जिसके बाद बुरी तरह झुलसी सुष्मिता का इलाज काफी दिनों तक अस्पताल में चला, और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया, इस बीच बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर सुष्मिता ने समझौता कर लेने में ही अपनी समझदारी समझी ,जिसको लेकर उसने महिला हेल्पलाइन में आवेदन दिया, और समझौता के दरमियान लड़का पक्ष के लोग सुष्मिता के साथ मारपीट पर उतारू हो गए, जिसके बाद सुष्मिता ने जोगसर थाने में अपने पति और सास के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया, लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान सुष्मिता भागलपुर के सीनियर एसपी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गई .
68 total views, 1 views today