सुलतानगंज मिरहटी गांव मे शुक्रवार देर शाम सरस्वती विर्सजन मे एक युवक की मौत चार अन्य लोग घायल होने पर पुलिस प्रशासन द्वारा गांव मे लगाया गया कैंप
435 views

भागलपुर
सुलतानगंज के मिरहटी गांव मे शुक्रवार की देर शाम सरस्वती प्रतिमा विर्सजन के दौरान झडप होने पर पत्थर बाजी, लाडी डंटा ,गोलीबारी मे एक युवक सुधिर मंडल की मौत व चार अन्य लोग घायल होने पर गांव मे तनाव पुर्ण माहौल होने के कारण सीओ शंभुशरण राय ,विडिओ नवल किशौर ठाकुर,थानाध्यक्ष रामप्रित कुमार ,ने गांव मे कैप लगाकर तनाव पुर्ण रोकने का प्रयास किया जा रहा हैं।वहीं पुलिस गांव के पांच लोगों को हिरासत मे लेकर पुछताछ करते हुए घटना की तहकीकात मे लग गई हैं।साथ ही एसडिएम आशिश नारायण घटना की जानकारी के लिए लगातार सुलतानगंज थाना पहुच कर घटना की जांच मे जुट गई हैं।
446 total views, 10 views today