सुलतानगंज रेल आरपीएफ ने ईटिकट के अबैध धंधेबाज को गिरफ्तार किए
390 views

भागलपुर
सुलतानगंज आरपीएफ ने ईटिकट के अबैध धंधेबाज को दरियापुर गोरगांव से इसलाम अंसारी पिता मो.युनुफ अंसारी को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे आरपीएफ इस्पेक्टर इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा ने बताया कि ई टिकट के अबैध टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया ।जिसका नाम इसलाम अंसारी पिता मो.युनुफ अंसारी को दरियापुर गोरगांव से गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से 12 हजार रुपये के अबैध टिकट विभिन्न जगहों का,लैपटॉप, मोबाईल बरामद कर न्याय हिरासत मे जेल भेज दिए गए।इस अभीयान मे आरपीएफ के कई जवान शामिल थे।
399 total views, 14 views today