बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा राजद ने आक्रोश मार्च निकाल के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

रिपोर्ट …श्यामानंद सिंह ,भागलपुर
पेट्रोलियम पदार्थों एवं रसोई गैस के बढ़ते दाम और बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा राजद द्वारा आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन के दौरान भागलपुर में युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकालते हुए भागलपुर के स्टेशन चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया, स्टेशन चौक से सर पर गैस सिलेंडर लेकर निकाला गया ।
युवा राजद के जिला अध्यक्ष रहमत अली के नेतृत्व में आयोजित आक्रोश मार्च पुनः स्टेशन पहुंचकर संपन्न हुआ से निकाला, जहां आक्रोशित युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने लगातार हो रहे पेट्रोलियम पदार्थों में वृद्धि और रसोई गैस में वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया, इस दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की, और सरकार से जल्द से जल्द पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस के बढ़े दाम को वापस लिए जाने की मांग की, रतन के दौरान बड़ी संख्या में युवा राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे
48 total views, 1 views today