पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने को लेकर भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में आयोजित हुआ दो दिवसीय सेमिनार

रिपोर्ट. श्यामानंद सिंह, भागलपुर
तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के टीएनबी कॉलेज में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ संजय कुमार चौधरी , प्रति कुलपति डॉ रमेश कुमार , कुलसचिव डॉक्टर निरंजन यादव, टी एन बी कालेज के साइकोलॉजि विभागाध्यक्ष डॉ राजेश तिवारी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने के उद्देश्य से चैलेंजेज एंड ऑपर्च्युनिटीज ऑफ ह्यूमन एनवायरमेंट विषय पर आयोजित सेमिनार के दौरान वक्ताओं ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने को लेकर कार्य योजना बनाए जाने की बात कही।
टीएनबी कॉलेज के साइकोलॉजी विभाग के हेड राजेश तिवारी ने कहा कि सेमिनार में बांग्लादेश से प्रो अशोक साह, मास्को से प्रो संजय राजहंस के साथ बिहार के कई विश्वविद्यालय से आये शिक्षक सेमिनार में भाग ले रहे हैं साथ ही शोध के भी छात्र और छात्राएं बड़ी संख्या में सेमिनार में भाग ले रहे हैं ..
44 total views, 1 views today