बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का समापन

रिपोर्ट श्यामानंद सिंह, भागलपुर
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेला का आज समापन हो गया, युवाओं को कृषि के माध्यम से स्वाबलंबी बनाए जाने को लेकर आयोजित किसान मेले के समापन सत्र का उद्घाटन भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन , बांका के जिलाधिकारी सुहर्ष भगत और सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आर.के. सुहाने ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया , इस दौरान जिलाधिकारी ने अच्छे कृषि उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया ।
इस दौरान राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आरती श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार कृषि विद्यालय सबौर अवशेषों का उपयोग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए प्रयासरत है और इससे किसान की आमदनी भी बढ़ेगी , वही भागलपुर के जिलाधिकारी ने युवाओं से कृषि क्षेत्र में आगे आने की अपील करते हुए इसमें असीम संभावना होने की बात कही….
47 total views, 1 views today