सुलतानगंज रेल आरपीएफ पुलिस ने चेन पुलिंग कर भाग रहे पांच युवकों को खदेड कर गिरफ्तार किए

भागलपुर
सुलतानगंज रेल आरपीएफ पुलिस ने चेन पुलिंग कर भाग रहे पांच युवक को खदेड कर गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा ने बताया कि मुजफ्फरनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अफ मे चेन पुलिंग कर भाग रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं।जिसका नाम विक्कु कुमार मसदी,नितेश कुमार महेशकुट पटेल नगर खगडिया, सीरतु कुमार शहाबाद,नितेश कुमार उदाडिह, विवेक कुमार रानीपुर कहलगांव को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत मे जेल भेज दिया गया हैं।इस दौरान आरपीएफ के तमाम अधिकारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे।।। भागलपुर सुलतानगंज रेल आरपीएफ पुलिस ने चेन पुलिंग कर भाग रहे पांच युवक को खदेड कर गिरफ्तार किए।वहीं इस मामले मे आरपीएफ इंस्पेक्टर इंचार्ज सुधाशु कुमार सुधा ने बताया कि मुजफ्फरनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस अफ मे चेन पुलिंग कर भाग रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया हैं।जिसका नाम विक्कु कुमार मसदी,नितेश कुमार महेशकुट पटेल नगर खगडिया, सीरतु कुमार शहाबाद,नितेश कुमार उदाडिह, विवेक कुमार रानीपुर कहलगांव को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत मे जेल भेज दिया गया हैं।इस दौरान आरपीएफ के तमाम अधिकारी एंव पुलिस कर्मी मौजुद थे।
232 total views, 14 views today