सुलतानगंज थाना पुलिस ने रंगदारी व मारपीट मामले मे एक युवक को पुलिस ने बाईपास रोड के समिप गिरफ्तार किए
401 views

भागलपुर
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बाईपास रोड के समिप मारपीट व रंगदारी मामले मे पुलिस ने आर्दशनगर गांव के रहनेवाले इंजीनियर सुजित कुमार गिरफ्तार कर लिया हैं।वहीं थाना इंचार्ज महानन्द झा ने बताया कि कांड संख्या 152/20 मे रंगदारी व मारपीट के मामले आरोपी होने के कारण फरार चल रहे थे।जो गुप्त सुचना के अधार पर बाईपास रोड के समिप आर्दशनगर गांव के इंजीनियर सुजित कुमार गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
405 total views, 28 views today