सिलेंडर से लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख

दरभंगा संवाददाता
केवटी प्रखंड के पैग॔म्बर पुर ग्राम कचहरी के सरपंच मीरा देवी पति पवन कुमार झा के घर में सोमवार को गैस सिलेंडर से आग लगने से रसोई घर के सामान तथा अनाज जल गये। जबकि परिवार उनकी पुत्र बधु और घर के अन्य सदस्य बाल बाल बचे। जानकारी के मुताबिक सरपंच की पुत्र वधु (पोतहू) सुबह में करीब 7 बजे चाय बना रही थी और इसी बीच वह रसोई कमरे से बाहर कप धोने चली गई। इतने में अचानक सिलेंडर से आग उठी और देखते हीं देखते पूरे घर में आग फैल गई। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े। इधर गृह स्वामी ने पुलिस के माध्यम से फोन कर अग्निशामक को बुलबाया। तब जाकर अग्नि शामक और ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सरपंच पति श्री झा के अनुसार रसोई घर के खिरकी आलमीरा और उसमें रखे सारे सामान व बर्तन के अलावा अनाज तथा पोते के मुडन के लिए खरीदारी कर रखा सामान जलकर नष्ट हो गये। श्री झा ने बताया घटना में करीब 50 हजार की संपति नष्ट हुई है।
29 total views, 1 views today