शहर में स्केच पेंटिंग की बढ़ रही मांग

दरभंगा संवाददाता
मिथिला पेंटिंग की तरह स्केच पेंटिंग बना बेटियां बिखेड़ रही अपनी कला
कृतिका द्वारा बनाये गए पेंटिंग्स को लोग खूब कर रहे पसंद
समस्तीपुर शहर के रामबाबु चौक गांधी गली निवासी कपिल ठाकुर की पुत्री व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा कृतिका ठाकुर चुलबुल द्वारा मिथिला पेंटिंग की तर्ज पर बनाये जा रहे स्केच पेंटिंग की इनदिनों काफी दिमांड बढ़ रही है। उनके द्वारा बनाये जा रहे पेंटिंग को लोग पसंद कर रहे है। कृतिका ने बताया की अभी तक लगभग वो विभिन्न भगवानों व अन्य प्रकार की करीब 150 से अधिक पेंटिंग तैयार बना चुकी है।
एक पेंटिंग बनाने में करीब 6 से आठ घँटे की कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। जिसके बाद पेंटिंग बनकर तैयार होता है। कृतिका बताती है कि बचपन से उसका पेंटिंग के प्रति लगाव था 14 वर्ष के उम्र से ही वो पेंटिंग बना रही है। कोविड के कारण हुए लॉक डाउन ने कॉलेज बन्द होने के बाद वो अपने समय का सदुपयोग करते हुए घर मे ही पेंटिंग बनाना शुरू की जिसके बाद वो पेंटिंग को ऊँचाई देने में जुटी है।
पेंटिंग की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा रहा है कि ग्राहक उसके द्वारा बनाये गए पेंटिंग को अच्छी रकम देकर खरीद रहे है। वही युवा कलाकार की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर परिवार के लोग भी गर्व कर रहे है।
61 total views, 1 views today