सरस्वती पूजनोत्सव दरभंगा सेंट्रल स्कूल कृष्णा विहार के प्रांगण में सरस्वती पूजा मनाया गया

दरभंगा संवाददाता
दरभंगा सेंट्रल स्कूल कृष्णा विहार के प्रांगण में सरस्वती पूजनोत्सव श्रद्धा -भक्ति के साथ हर्षोल्लास पूर्वक निवेदित किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालु भक्तजगणों ने मां शारदे से बुद्धि, विद्या, ज्ञान प्राप्ति करने की प्रार्थना की। स्कूल के प्राचार्य, अभय कुमार कश्यप ने सभी के कल्याणार्थ आरती दिखाकर मंगल कामना की। पूजा पाठ,हवन यज्ञ के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। हार्दिक उद्गार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा ईश्वर पर आस्था, जनकल्याण की भावना, एवं कर्तव्य को घर्म मानकर ही आत्मा का उन्नयन किया जा सकता है। प्राणी से प्रेम करना ही सच्चे रूप में ईश्वर की पूजा है। हार्दिक उद्गार प्रकट करने वाले छात्राओं में खुशी कुमारी, आयुषी झा,शांभवी मिश्रा,आदि ने अपनी भावना अभिव्यक्त किया। भजन गायन का नेतृत्व अशोक कुमार झा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लाइव टेलीकास्ट करके बच्चों को आनंदित किया गया। भजन गायन का संचालन छात्र आयुष्मान कश्यप एवं मुशर्रफ परवेज के द्वारा किया गया। इस पूजनोत्सव में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की सहभागिता रही।
33 total views, 1 views today