गढ़े में डूबकर एक व्यक्ति की मौत

दरभंगा संवाददाता
केवटी
केवटी थाना क्षेत्र के लाल गंज पंचायत स्थित बाढपोखर से दक्षिण पुल के समीप गढ़े में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक लाल ग॔ज गांव के वार्ड नम्बर -14 निवासी कारी चौपाल का पुत्र राम चंद्र चौपाल-45 बताया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि वह गढ़े में शौच के लिए गया था । इसी क्रम में पांव फ़िसल जाने के कारण अधिक गहराई में चला गया। गढे कुंभी से पट्टा होने के कारण वह उसमें दब गया। आस पास के के लोगों के शोर मचाने पर उसे बड़ी मशक्कत से गढे से निकाला। सूचना मिलतें हीं सीओ अजीत कुमार झा तथा केवटी थाना पुलिस घटना स्थल पर पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस के कहने पर भी परिजनों तथा ग्रामीणों ने पोस्ट मार्टम के लिए तैयार नहीं हुए। परिजन तथा जन प्रतिनिधियों के पंचनामा बना देने के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इधर घटना को लेकर पत्नी छोटी देवी और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है । उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। राम चंद्र घर पर रहकर मजदूरी करता था। पिता दिवयांग है।
24 total views, 1 views today