युवक पर जानलेवा हमला,एफआईआर दर्ज
29 views

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाड़ा:- सिमरी थाना क्षेत्र के बसतवाड़ा गांव में महरूम बसी अहमद के पुत्र अल्तमस खान को पड़ोस में ही लोगो ने पीट पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएससी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जख्मी की मां कौशर खातून के आवेदन पर सिमरी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें मो सलमान उर्फ लड्डू, मो आसिफ खान, गुलशन खातून, अफसाना खातून को आरोपी बनाया गया है। कौशल खातून ने बताया है कि एकाएक आरोपियों ने अकारण उसके पुत्र पर हमला बोल दिया। बचाने गई तो मारपीट पर उतारू हो गए।
29 total views, 2 views today