नहीं चालू हो सका बिठौली का स्वास्थ्य केंद्र

दरभंगा संवाददाता
बहेड़ी(दरभंगा) केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह के कदम उठा रहे हैं वहीं बहेड़ी प्रखंड के बिठौली पंचायत में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जिसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे द्वारा 03/11/2017 को हुआ था। उस समय से लेकर अब तक कोई भी कार्य आगे नही बढ़ा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एम्बुलेंस /शौचालय /पानी/ बिजली की कोई वेवस्था है।जिससे प्रसव आदि नही हो पाता है।सिर्फ नाम के लिए एक डॉ० एक नर्स है।जो सिर्फ प्राथमिक उपचार होता है।प्रसव आदि की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इलाज के लिए बाहर कही या फिर बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जाना पड़ता है।वही जब हमनें इस मुद्दे पर वहाँ के डॉ० राजाराम एवं ANM आशा कर्न से बात किये तो उन्होंने बताया कि हमलोग सी० एस० साहेब के आदेशानुसार काम करते हैं।हमारे पास किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण सिर्फ प्राथमिक उपचार कर पाते हैं।
35 total views, 2 views today