अज्ञात वाहन की ठोकर से युवती की मौत

दरभंगा संवाददाता
दरभंगा जयनगर एन एच 527 बी के खिरम से दक्षिण 19 फरवरी की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से एक 19 वर्षीय युवती की मौत घटना स्थल पर हीं हो गयी। मृतका दरभंगा सदर थाना के डीह वेरई गांव के स्वर्गीय राम खेलावन की पुत्री सोनी कुमारी बताया गया है। वह करीब दो वर्ष से खिरमा गांव में अपने नाना उपेन्द्र भंडारी के पास रहती थी। रात करीब तीन के बीच गसती से लंट रही पुलिस की नजर शव पर पड़ी। पुलिस तत्काल उसे उठाकर थाना पर ले आयी और घटना की तहकीकात में जुट गई। इधर मृतिका के मामा और खिरमा पथरा गांव निवासी महेश भंडारी ने बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी। यदा कदा विना कुछ कहे घर से निकल जाती थी और कभी वापस भी आ जाती थी और कभी खोजना भी पड़ता था । रात में सभी भोजन के बाद सो गये। वह कब घर से बाहर निकली पता नहीं चला। सुबह में खोज बीन के दौरान सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत होने की जानकारी मिली देखने पर की पहचान हुई है। पुलिस ने पहचान के बाद शव को पोस्ट मार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। इधर गांव में लोग तरह तरह के अटकलें लगा रहे हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टवा दुर्घटना प्रतीत हो रहा है। पुलिस स्थिति पर नज़र रखे हुए है। पोस्ट मार्टम आने पर उचित कार्रवाई होगी। इस संबंध में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है।
41 total views, 1 views today