शनिवार को क़िलाघाट स्थित मदरसा हमीदिया किलाघाट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,सचिव सहित अन्य 5 लोगो ने कमिटी के सदस्य के रूप में दिया योगदान

दरभंगा
पिछले कई दिनों के चल रहे नये पुराने कमिटी के विवाद के बाद नए सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया। मदरसा हमीदिया के नए अध्यक्ष- फखरे आलम, सचिव- मो सिवगतुल्लाह खान (डब्बू खान) बने वही अन्य पांच को मदरसा हमीदिया कमिटी के सदस्य बनाए गए हैं। जिसमे खालिद रजा , जावेद अनवर , मो नेमतुल्लाह , मो ओवैश करीम , काजिम खान के नाम शामिल हैं। नवनिर्वाचित सदस्यों ने सुबह 11 बजे अपने अपने पद ग्रहण किया। हालात की गम्भीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी समय से पहले ही पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पाए गए। सात सदस्य कमिटी को मिली जिम्मेदारी को अब देखना है। मदरसा में विकास में क्या क्या उगदान देते हैं और कौन कौन से कार्य नई कमिटी के सदस्य करना चाहते हैं। कमिटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष फखरे आलम ने कहा सभी नए सदस्यों की जिम्मेदारी होगी मदरसा के विकास में सभी सदस्य योगदान देंगे उन्होंने कहा एक साल के अंदर मदरसा हमीदिया का विकास के कार्य दिखने लगेगा। धरातल पर लोगों को मदरसा से संबंधित विकास के कार्य दिखने लगेंगे। सचिव डब्बू खान ने कहा के मदरसा मदरसा 25 सालों में हाशिए पर चली गई थी। हमारी जिम्मेदारी होगी मदरसे को फिर से खड़ा करना मदरसे के रुके हुए विकास के कार्यों को गति देना हैं। सबसे पहले मदरसा के आर्थिक हालात को ठीक करना मदरसा में नए शौचालय की मरम्मत के कार्य वजूखाना का निर्माण किचन सहित अन्य जरूरी काम नई कमेटी के द्वारा कराया जाएगा। वही मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पहली बार मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ड्रेस की व्यवस्था की जाएगी। मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों के लिए सप्ताह के सातो दिनों के लिए खाने की व्यवस्था अलग-अलग इन दिनों के लिए बनाए गए मेनू के अनुसार भोजन दिया जाएगा। साथ ही मदरसा में पढ़ने को लेकर कमेटी की ओर से प्रचार प्रसार भी किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे मदरसा में नामांकन करा सके वही मदरसा से जुड़े विभिन्न कोर्सों जिसमें वस्तानिया फोकानिया मौलवी आलिम फाजिल के लिए फार्म पूरी तरह से निशुल्क होगा भरा जायेगा। इस अवसर पर हाजी अफ़सारुल हक इकबाल कुरैशी इरशाद कुरैशी मोहम्मद अशफाक गुलाम मोहम्मद पूर्व पार्षद मोहम्मद जुबेर भोला अमजद खान पप्पू खान मोहम्मद हसनैन बाबा मोहम्मद वसीम मोहम्मद आरजू सहित मदरसा के शिक्षक व कर्मी के अलावा अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे।
38 total views, 3 views today