दरभंगा राईफल क्लब के शूटर सिल्वर मेडल से सिवान में सम्मानित
24 views

दरभंगा संवाददाता
सिंहवाड़ा:- सिवान के विज्ञानंद केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय 31वीं बिहार बटालियन शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में 22बोर राइफल के 50 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में दरभंगा राईफल क्लब के तीन सदस्यों ने सिल्वर मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर किया है। शूटर बिरदीपूर निवासी सईद आलम,सलाहुद्दीन अयूबी,सैयद हमशामुद्दीन ने जिला को गौरवान्वित किया है।इस दौरान जुनियर क्लब की ओर से बालक अमीद आलम का चयन किया गया है।यह जानकारी दरभंगा राईफल क्लब के सचिव आलोक सिंह ने दी है।सिवान के कार्यक्रम में शुटर रेंज के टीम लीडर राहुल सिंह,अभियंता अजीत कुमार, संजीव सिंह, आलोक सिंह मौजूद थे।अरई बिरदीपुर के मुखिया लतीफुर रहमान ने बताया कि सभी सफल शूटर को पंचायत की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
24 total views, 5 views today