रजरप्पा कोयलांचल स्थित गायत्री मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का किया गया आयोजन

रजरप्पा : कोयलांचल के आवासीय कॉलोनी स्थित गायत्री मंदिर में मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व एवं पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जन्मदिवस के अवसर पर पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान गायत्री परिवार के प्रमुख रामवृक्ष पांडेय के नेतृत्व में पूरे विधि-विधान से पूजन और हवन का कार्य संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर आज यहां दीक्षा संस्कार तथा हर-हर गंगे, घर-घर गंगे कुंभ हरिद्वार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभी घरों में महाकुंभ का जल स्थापित करने का भी शुभारंभ किया गया। इस दौरान गायत्री मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। जिसमें आवासीय कॉलोनी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद स्वरूप खिचड़ी और खीर ग्रहण किया। इस अवसर पर खुली खदान के प्रोजेक्ट ऑफिसर ओमप्रकाश चौबे, स्टॉफ ऑफिसर (क्वालिटी) पीसी झा, सीनियर मैनेजर शेफाली स्वरूप, डिप्टी मैनेजर पीएन मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि निर्मल महतो के अलावे गायत्री परिवार के गोपाल नायक, रामनंदन प्रसाद, सुशील गुप्ता, किशोरी प्रसाद अग्रवाल, मधु गुप्ता, ममता देवी, गिरजा देवी, मितेश मधुप, कुलदीप सिंह, रंजीत गुप्ता, संतोष गुप्ता, रामेश्वर महतो, झलकू महतो सहित कई महिला, पुरूष और बच्चे शामिल थे।
31 total views, 1 views today