प्रथम अंडर ट्वेंटी हैंड बॉल प्रतियोगिता
34 views
रांची को हरा लोहरदगा सेमीफाइनल मे
लोहरदगा : प्रथम अंडर ट्वेंटी हैंड बॉल प्रतियोगिता में राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में लोहरदगा की टीम रांची जैसे मज़बूत टीम को क्वाटर फाइनल मैच में सात छः गोल से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया ।
टीम के सेमीफाइनल में प्रवेश करने पर हैंड बॉल एसोसिएशन के चेयरमैन राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू,राज्य के मंत्री सह लोहरदगा विधायक रामेश्वर उराँव ,हाज़ी शकील अहमद,एस ,सूखैर भगत,निशीथ जायसवाल ,एस सुजाउद्दीन राजा,मुमताज़ अहमद,शैलेन्द्र कुमार सुमन ने बधाई दी ।
37 total views, 1 views today