चितरपुर में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी ने किया उद्घाटन

*खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने का कार्य करती है आजसू पार्टी : चंद्रप्रकाश चौधरी*
*खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ें, करूंगी हरसंभव सहयोग : सुनीता चौधरी*
*सत्यप्रकाश*
रजरप्पा (रामगढ़) :चितरपुर स्थित टीचर ट्रेनिंग ग्राउंड में आजसू छात्र संघ के तत्वावधान में आयोजित रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का सोमवार को भव्य उद्घाटन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समाजसेवी सुनीता चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बैटिंग कर टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। आजसू पार्टी खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए सदैव तत्पर रहती है। वहीं समाजसेवी सुनीता चौधरी ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है और वर्तमान समय में खेलकूद के क्षेत्र में भी खिलाड़ी अपना भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने हेतु अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इस दौरान उद्घाटन मैच डीसीसी कुरूम बनाम भुचूंगडीह के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीसी कुरूम की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 97 रनों का स्कोर बनाया। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए भुचूंगडीह की टीम 12 ओवर में 91 रनों पर ही सिमट गई। इस प्रकार कुरूम की टीम मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर गई। विजेता टीम के खिलाड़ी समीर मुंडा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इससे पूर्व आयोजन समिति के संरक्षक अनुराग भारद्वाज व अध्यक्ष सुबीन तिवारी के नेतृत्व में आजसू प्रधान कार्यालय से बैंड-बाजे के साथ अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया और बुके देकर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर नप अध्यक्ष युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हाजी रफीक अनवर, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, समाजसेवी चंदर महतो, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, महिला नेत्री सुशीला देवी, देवंती देवी, आजसू छात्र संघ के विभावि प्रभारी राजेश महतो, प्रदेश सचिव अरविंद महतो, मनोज कुमार, नौशाद अख्तर, अब्दुल हकीम अंसारी, जाफर हुसैन, बलराम महतो, सुराली महतो, किशोर महतो, केदारनाथ महतो, बालकृष्ण ओहदार, युवा नेता छोटेलाल महतो, पंकज कुमार, दिलीप महतो, प्रभात कुमार, रमन पटेल, कुंदन कुमार, तनवीर आलम, पूर्व मुखिया चुटू स्वर्णकार, अशोक दत्ता, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सुमंत चौधरी, सचिव मिक्की चौधरी, राजकुमार गिरी, उपाध्यक्ष प्रकाश गिरी, आकाश कुमार, प्रशांत तिवारी, सागर कुशवाहा, अभिषेक वर्मा, शशि वर्मा, मुकुल अग्रवाल, अष्टम पांडेय, अमित पांडेय, दिवाकर महतो, मनीष साव, सूरज साव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
46 total views, 1 views today