लदनियां में पुलिस को चकमा देने के लिए पुलिस लिखी नम्बर प्लेट बाइक इस्तेमाल कर शराब तस्कर करते शराब तस्करी

लदनियां से
इंद्रमोहन मिश्र की रिपोर्ट
शराब तस्कर विमल कुमार यादव गया जेल। पुलिस लिखी बाइक जब्त।
सीमावर्ती थाना क्षेत्र में तस्कर द्वारा शराब तस्करी धंधा में पुलिस लिखी नम्बर प्लेट प्रयुक्त कर पुलिस को चकमा देने का मामला प्रकाश में आया है।
उक्त मामला का खुलासा एसएसबी पिपराही जवानों द्वारा मंगलवार को झलोन दुर्गा मंदिर चौक पर पुलिस लिखी बीआर 32 ई 1943 नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल पर जब्त नेपाली देसी शराब सहित पकड़ा गया शराब तस्कर से हुआ है। पकड़ा शराब तस्कर विमल कुमार यादव इसी थाना क्षेत्र के बेलाही गांव के रहने वाला है।
इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने पिपराही एसएसबी कम्पनी के उपनिरीक्षक वेद राम के आबेदन पर केस दर्जकर आरोपित विमल कुमार यादव न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।
मालूम हो कि पिपराही एसएसबी कम्पनी को पिपराही एसएसबी जवानों ने उपनिरीक्षक वेद राम के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस लिखी नम्बर पर दो कार्टन में 60 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त किया। पकड़ा गया शराब तस्कर विमल कुमार यादव लदनियां थाना क्षेत्र के बेलाही गांव का रहने वाला है।
इधर दूसरी सीमावर्ती क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पशु तस्करी का मामला प्रकाश में आया है। मरनैया एसएसबी बीओपी के जवानों ने एसआइ अंशुमान के नेतृत्व में पीलर संख्या 261/14 के समीप 24 पशु सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पकड़ा गया पशु तस्कर किसुन कुमार इसी थाना क्षेत्र के नाजी टोला का रहने वाला है।
130 total views, 2 views today