जिला महासचिव बनने पर हर्ष
255 views

प्रेषक:-नित्यानन्दझा,जयनगर(मधुबनी)
जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव निवासी नित्यानन्दझा को मधुबनी जिला कांग्रेस कमिटी का महासचिव मनोनीत किये जाने पर दलीय समर्थको ने हर्ष व्यक्त किया है।पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 शकील अहमद,पूर्व मंत्री कृपानाथपाठक,अनुरंजनसिंह,नवेन्द्रझा,मो चांद,अजयझा,रामचन्द्रसाह,मीनादेवी,मुकेशसिंह,डा0 चन्द्रमोहनसिंह,डा0 मुकेशमहासेठ,सुरेन्द्रमहतो,अवधेशसिंह समेत अन्य लोगो ने नित्यानन्दझा के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुये इसके लिये जिलाध्यक्ष प्रो0 शितलाम्बरझा समेत अन्य वरीय नेताओ का आभार व्यक्त किया है।
302 total views, 9 views today