लदनियां प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद ने खोजा पंचायत के सचिव को लिखा वार्ड 4 में मुख्यमंत्री नलजल योजना मद के अवशेष राशि वसूली का लिखा पत्र

लदनियां से
इंद्रमोहन मिश्र की रिपोर्ट
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी नरेन्द्र प्रसाद ने खोजा पंचायत के पंचायत सचिव बालेश्वर मंडल को पत्र भेजकर वार्ड संख्या 4 के वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से अवशेष राशि एक सप्ताह के अंदर वसूली सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने पंचायत सचिव मंडल के नाम 19 फरवरी 021 को भेजे पत्र में जिक्र किया है कि खोजा पंचायत में वार्ड संख्या-4 में मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल सात निश्चय योजना से पूरी कर ली गई है। तकनीकी सहायक ने अद्यतन मापी कर पंचायती राज विभाग पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।प्रथम दृष्टया से प्रतीत होता है कि प्राक्कलन के अनुसार डब्ल्यूआईएमसी के खाते में किया गया अंतरित राशि की तुलना में किये गये कार्य का मूल्यांकन कम है। जबकि प्राक्कलन के मुताबिक डब्ल्यूआईएमसी के खाते में राशि अंतरित कर दी गई थी।
उन्होंने पत्र प्राप्ति के उक्त योजना में भुगतान की गई अवशेष राशि एक सप्ताह के अंदर वसूली कर सूचित करने का निर्देश दिया है।
142 total views, 2 views today