स्व0 प्रो0 राजवंशी झा का सातवीं पूण्य तिथि मनाया गया, लोगों ने उनके पतिमा पर पूष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मधुबनी: सीएमजे कालेज मैथिली विभाग के विभागाघ्यक्ष रहे दिवंगत प्राघ्यापक प्रो0 राजवंशी का आज उनके पैतृक गांव में सातवीं पूण्य तिथि मनाया गया।
परिवार सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने प्रो झा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दो मीनट मौन रहकर उनके चिर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर उनके जेष्ट पुत्र कृष्ण कुमार झा ने कर्म कर अपने पिता को स्मरण किया। प्रो झा मृदुभाषी मिलनसार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
सातवीं पूण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे। कई लोगों ने इस अवसर पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने जीवन काल में एक से बढ़कर एक उल्लेखनीय कार्य किया जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। इस कार्यक्रम में उनके जेष्ट पुत्र कृष्ण कुमार झा, संजय झा पुत्री अर्चना रूपम धर्मपत्नी प्रतिभा झा नाति विभू सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
30 total views, 1 views today