मधुबनी के ललमनियां पुलिस ने एक साथ 7 शराबियो को किया गिरफतार

खुटौना : – ललमनियां पुलिस ने एक साथ 7 शराबियो को पकड़े जाने की खबर दी है. पुलिस सूत्रों से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार संध्या गश्ती मे निकले पुलिस को सीमावर्ती क्षेत्र के ललमनियां बॉर्डर के पास भारतीय क्षेत्र में नेपाल की ओर से शराब के नसे में धुत हंगामा करते 7 शराबियो को मौके पर ही दबोच लिया. तुरंत इन्हे मेडिकल जांच हेतु खुटौना सीएचसी में लाया गया. जहां ज्यादा मात्रा मे अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई. पुष्टि होते ही इन शराबियो को हवालात में बन्द कर पूछ टाछ शुरू किया गया. पूछ टाच्छ में वे लोग अपना नाम छेदी मुखिया तथा रामनरेश साहनी दोनों थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव रामनाथ यादव व शिवन यादव दोनों घर्मोहना अलीहसन तथा मो० मोजहीर दोनों ललमनियां तथा रामचंद्र मंडल लदनिया थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहने वाला बताया है। पुलिस ने इन्हे कांड संख्या 49/21 के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त सभी पियकरो को जेल भेज दिया गया है।
37 total views, 2 views today