पेट्रोल पम्प कैश काउंटर से लूट के मामले में दो लुटेरे गिरफ्तार

नालन्दा इसलामपुर जियाउद्दीन
कुछ दिन पूर्व हुए इसलामपुर रतनपुरा गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पम्प पर से कैश काउंटर से रूपया लूट के मामले इसलामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना बख्तियारपुर मे छापेमारी कर दो लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार लुटेरे बख्तियारपुर थाने के आसपास के रहने वाले रौशन कुमार रवि कुमार नामक युवक शामिल है। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व इसलामपुर पटना मुख्य मार्ग पर रतनपुरा गांव के पास स्थित सोनीया वायो पेट्रोल पम्प के मालिक विरेन्द्र कुमार से चार पांच की संख्या मे लूटरों के द्वारा अपने आप को ठिकेदार बतलाते हुए मजदूरों को रूपया देने के नाम पर पेट्रोल पम्प मे रूपया खुदरा कराने के नाम पर कैश काउंटर मे प्रवेश कर पेट्रोल पम्प के मालिक से खुदरा देने के दौरान पन्द्रह हजार रुपया छीनकर फरार हो गये थे। इस मामले पेट्रोल पम्प के मालिक विरेन्द्र कुमार के द्वारा इसलामपुर थाने मे अज्ञात लूटेरों के द्वारा इसलामपुर थाना मे एक प्राथमिकी दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस के द्वारा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज के आधार पर लूटेरों को चिन्हित करते हुए मामले को छानबीन कर पटना बख्तियारपुर से दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया कि अन्य लूटेरों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करने मे लगी है।
26 total views, 1 views today