लोजपा में नही होगी टूट,बोली पूर्व सांसद वीणा देवी
51 views

पटना
पूर्व सांसद वीणा देवी ने नवादा सांसद चंदन कुमार के सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर चल रहे सियासी चर्चा को दरकिनार करते हुए कहा कि कल से हम देख रहे हैं जब से चंदन जी मुख्यमंत्री जी से मिलने के लिए गए हैं, तब से बवाल मचा हुआ है कि लोजपा के सासंद जदयू में मिल रहे हैं। यह सब भ्रम फैलाया जा रहा है। चंदन नवादा के एक हॉस्पीटल के कार्यक्रम को लेकर सीएम से मिलने गए थे। उन्होंने बताया कि नवादा में कोरोना लॉकडाउन से पहले किसी अस्पताल का काम कराने के लिए पैसा जारी करना था, लेकिन अब तक वह पैसा नहीं मिला है, उसी पैसे को जारी कराने के लिए नवादा सांसद ने सीएम से मुलाकात की थी….साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सूरजभान सिंह और वीणा देवी लोजपा में।है लोजपा किसी भी हालत में नही टूट सकती है
52 total views, 2 views today