बाहुबली विधायक हुए बीमार,पीएमसीएच में हो रहा इलाज
106 views

पटना
बाहुबली विधायक अनन्त सिंह को बेहतर इलाज के।लिए बेउर जेल से सीधे पटना पीएमसीएच लाया गया। जानकारी के अनुसार अनंत सिंह को पेट दर्द और पीठ दर्द से परेशानी है। लिहाजा बेऊर जेल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर किया। इसके बाद पुलिस कर्मी उन्हें पीएमसीएच लेकर पहुंचे। अस्पताल लाये जाने के बाद उनका कई तरफ का चेकअप कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया है कि 1 माह से बाहुबली विधायक की तबीयत खराब चल रही थी. वहीं, इनके पेट और सर्वाइकल परेशानी बाद इनको पीएमसीएच अस्पताल लाया गया है.डॉक्टरों की देख रेख में इनकी जांच की जा रही है.
111 total views, 1 views today