रूपेश हत्याकांड का आरोपी ऋतुराज से पटना पुलिस ने पूछ कई सवाल,कई जगह पुलिस की छापेमारी

पटना
रूपेश हत्याकांड के मुख्य आरोपित रितुराज को पुलिस रिमांड पर लेकर आयी। इसके बाद उससे घंटों पूछताछ की जा रही है । पहले दिन रितुराज से एसटीएफ, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच की टीम ने पूछताछ की है। पटना पुलिस के अफसर भी वहां मौजूद रहे। पटना पुलिस ने कुल 22 सवालों के जवाब रितुराज से पूछे।
मिली जानकारी के अनुसार उसकी निशानदेही पर कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है। दरअसल बउआ और पवन की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। रितुराज ने पुलिस को इन दोनों के संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस टीम रूपेश हत्याकांड की गहराई से पड़ताल कर रही है। हत्या के कारणों को लेकर भी दोबारा रूपेश से पूछताछ की गयी है। अगर रिमांड के दौरान इस कांड के फरार अन्य दो आरोपित भी पकड़े जाते हैं तो आमने-सामने बैठाकर भी तीनों से पूछताछ की जा सकती है।
92 total views, 4 views today