बेसा ने सौंपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चौदह सूत्री माँगो की सूची

पटना:- बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ ने माननीय मुख्यमंत्री को चौदह सूत्री मांगो की सूची सौप दी है। उन्होने आगे बताया कि नई कार्य कारिणी गठित होने के बाद मैंने जन सम्पर्क अभियान चलाया, सहायक अभियंता से अभियंता प्रमुख तक की समस्याये सुनी,सारे विभागो की गहन समीक्षा की,केस स्टडी किया एवं प्रक्षेत्र दौरा करने के उपरांत जो चित्र उभरकर सामने आई ,वह चौदह सूत्री मांग पत्र के रूप में मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। डा चौधरी ने बताया कि बेसा की महत्वपूर्ण माँगो में केन्द्रीय वेतनमान को हूबहू लागू करना,ससमय नियमित एवं क्रियाशील प्रोन्नति,सभी स्तर के खाली पड़े पदों को अविलंब भरना,विधि व्यवस्था की ड्यूटी से अभियंताओ को मुक्त करना ,अभियंत्रण सुरक्षा बल का गठन,बिना सक्षम प्राधिकार के अनुमति के अभियंताओ पर दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करना,शीर्ष पदों पर अभियंताओ की तैनाती करने के साथ वर्ष 2019 मे बनी सहमति के बिन्दुओ का क्रियान्वयन है। बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ राज्य सरकार के प्रति पूरी आस्था रखते हुए अपने मान्गो के क्रियान्वयन हेतु धैर्यपूर्वक प्रतिक्षारत है ।बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के साथ राज्य सरकार के समझौते का कार्यान्वयन नही होने के कारण संघ की भावना आहत हो रही है एवं सदस्यों मे असंतोष व्याप्त है। उन्होने आगे कहा कि
आभियंताओ की मांग और सरकार की आखमिचौली के बीच की स्थिति कमोबेश ऐसी ही है।प्रगति के पथ पर बढते बिहार को विकास की नई ऊँचाई तक पहुंचाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सपना सुरछित बिहार विकसित बिहार को साकार करने के लिए कटिबद्ध अभियंताओ की जायज मान्गो एवं ज्वलंत समस्याओं पर सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जाना बेहद निराशाजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। परन्तु हम अभियंतागण हार नहीं मानेन्गे। सरकार के साथ रचनात्मक सहयोग करते हुए जायज मान्गो को पुरजोर तरीके से उठायेंगे एवं दमनकारी नीति का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करने के साथ साथ जरूरत पड़ने पर सड़क पर भी उतरकर करेगे ।
28 total views, 1 views today