राजद नेता भाई वीरेंद के दावा, लालू जी को जमानत मिलती तो नीतीश सरकार गिर जाती शुक्र मनाये एनडीए

पटना:– लालू यादव को जमानत नजी मिलने पर राजद ने दुख तो जताया है वही नीतीश सरकार के अल्पमत में होने का दावा भी किया है। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि शुक्र मनाएं नीतीश कुमार की आपकी सरकार बच गई. अगर लालू यादव को जमानत मिल जाती और लालू जी बाहर आते तो नीतीश जी आपकी सरकार किसी भी कीमत पर नहीं बच पाती.।लेकिन खैर दो महीने की और मोहलत दे दी है कोर्ट ने. लेकिन दो महीने के बाद कौन बचाएगा बिहार के डबल इंजन की सरकार को — ये दावा किसी और क नही बल्कि राजद के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र का है
वहीजैसे ही रांची से ये खबर आई कि लालू यादव को फिलहाल जमानत नहीं मिलेगी, पटना में विधानसभा सत्र में भाग लेने आए तमाम विधायकों पर निराशा छा गई. इसी कड़ी में जब राजद के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के करीबी नेता भाई वीरेंद्र से इस मसले पर उनकी राय पूछी गई तो उन्होंने तपाक से सबसे पहले नीतीश सरकार के बचने की बात कह अपनी नाराजगी जाहिर की. फिर कहा कि लालू यादव को बिहार की डबल इंजन सरकार बाहर नहीं आने देना चाहती है. बिहार के सत्ताधारी दल को डर है कि लालू के बाहर आते ही नीतीश कुमार अपनी सरकार नही बचा पाएंगे. लेकिन बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी. लेकिन हमें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है. दो महीने के बाद उम्मीद है कोर्ट से लालू जी को राहत मिलेगी।आपको बता Dके की।लालू जी बेल नही मिलने से राजद कार्यकर्ताओ में काफी मायूसी छा गई है
40 total views, 1 views today