फ्रेंडली फुटबॉल मैच में टाटा टिस्कॉन ने मैथन स्टील को 1-0 से हराया

– एकमात्र गोल सोनू ने दागा
पटना
बिहार में फुटबॉल के लिए युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्यी से आज मां गायत्री स्टीडल, डिस्ट्री ब्यूरटर पटना (मैथन स्टील एंड पावर लि.) एवं गांधी मैदान फुटबॉल क्लोब द्वारा एक दिवसीय फ्रेंडली मैच का आयोजन गांधी मैदान में किया गया। इस फ्रेंडली फुटबॉल मैच में टाटा टिस्कॉीन और मैथन स्टीकल के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। इस शानदार मुकाबाले में टाटा टिस्कॉिन ने मैथन स्टीकल को 1-0 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। टाटा टिस्कॉॉन की तरफ से एकमात्र गोल सोनू कुमार ने खेल के 50वें मिनट में दागाl
इस फ्रेंडली फुटबॉल मैच में युवा से लेकर रिटायर्ड लोगों तक ने भागीदारी ली और शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर मां गायत्री स्टीडल के प्रोपराइटर सागर कुमार, राजधानी ट्रांसपोर्ट के प्रोपराइटर रवि कुमार शर्मा, टाटा टिस्कॉगन के वाइस प्रेसिडेंट एस बी शर्मा, मैथन स्टीेल के मार्केटिंग हेड प्रियेश प्रियम और मार्केटिंग ऑफिसर सनी सिंह ने इस फ्रेंडली मैच में भाग ले रहे सभी खिलांडियों को शुभकामनाएं देने के लिए शुरू से अंत तक उपस्थित थे।
117 total views, 11 views today