सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता का बजट : नंदकिशोर यादव

पटना
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा बिहार बजट 2021-22 राज्य के विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। युवा वर्ग, किसान और महिलाए सभी के लिए इसमें सौगात का पिटारा है।
यादव ने बजट के प्रावधानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह राज्य के विकास पथ को और भी सरल और सुगम बनाएगा। बजट में विभिन्न योजनाओं के लिए 300 करोड़ का प्रावधान किया गया है। 20 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। गोवंश विकास संस्थान के गठन की घोषणा और इसके लिए 500 करोड़ का बजटीय प्रावधान प्रशंसनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि बजट में गांव से लेकर शहर के विकास पर ध्यान दिया गया है। शहरों की स्वच्छता को ध्यान में रखकर सभी शहरों में विद्युत शवदाह केंद्र बनाए जाएंगे यह बजट बिहार के लोगों के लिए सौगातो से भरा और कल्याणकारी है।
39 total views, 1 views today