तेजस्वी ने अपने विधायकों को सदन में हर समस्या को उठाने का दिया टिप्स
40 views

पटना: बिहार का बजट पेश होने के बाद मंगलवार से विधानमंडल में बजट पर चर्चा शुरू होगी. विपक्ष के नेता जहां अपनी बातों को पटल पर रखेंगे, वहीं मंत्री सवालों का जबाब देंगे. बजट के बाद विधानसभा में विपक्ष लगातार नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. इसके लिए तेजस्वी यादव ने सोमवार की देर रात विधायक दल की बैठक की.
पटना में राबड़ी आवास पर हुए विधायक दल की बैठक में तेजस्वी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी, मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र के साथ सभी विधायक शामिल थे. तेजस्वी ने देर रात तक हुई बैठक में सदन के भीतर विपक्ष की मजबूती से बात उठाने की बात कही. बात किसान की हो या फिर महंगाई की हर मुद्दे पर सरकार के खिलाफ राजद द्वारा आवाज उठाया जा रहा है।
40 total views, 4 views today