किसान विरोधी बिल के विरोध में जाप ने आगामी 18 फरवरी को रेल चक्का जाम करने का किया ऐलान

पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन
पूर्णिया के अर्जुन भवन कार्यालय में जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय बैठक कार्यकर्ताओं के साथ किया गया. इस बैठक का अध्यक्षता जन अधिकार पार्टी जिला अध्यक्ष बबलू भगत ने किया. जिला अध्यक्ष बबलू भगत ने कहा कि जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के अहवान पर सभी जिला मुख्यालयों पर जन अधिकार पार्टी द्वारा किसान विरोधी बिल के विरोध में किसान संगठनों द्वारा 18 फरवरी को रेल चक्का जाम का जन अधिकार पार्टी समर्थन किया है.
वहीं जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल के विरोध में लगातार आन्दोलन जारी है. केन्द्र सरकार द्वारा काला कानून लागू कर देश को तोड़ने की साजिश हो रही है और देश को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. लगातार ऐसे कानून लाकर भारत को कमजोर किया जा रहा है. हमेशा से जन अधिकार पार्टी इस कानून का विरोध करते आ रहे हैं.
इसलिए 18 फरवरी को पुरे बिहार में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव द्वारा रेल चक्का जाम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन अधिकार पार्टी प्रदेश सचिव जियाउल हक, सुमित यादव, मनोवर आलम, अरूण यादव, करण कुमार, विनय कुमार, विशाल कुमार, भवेश कुमार, संजय पोद्दार समेत जनाधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
41 total views, 2 views today