सांसद संतोष कुशवाहा के भाई पर हमला करने के मामले में मुखिया बुल्ला सिंह का भाई सरला सिंह सहित 6 लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज

पूर्णिया
बुधवार की रात जिला मुख्यालय में सदर थाना क्षेत्र के रामबाग में लगभग 10.30 बजे तीन वाहनों पर सवार आधे दर्जन अपराधियों द्वारा पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा के भाई हरेंद्र विश्वास पर जानलेवा हमला किया गया ।इस हमले में सांसद के भाई का बाल – बाल जान बचा।हमले में उनका स्कार्पियो (बीआर 01 सी ए 9009) क्षतिग्रस्त हो गया है।पीड़ित सांसद के भाई के अनुसार ,सभी हमलावर नशे में धुत्त थे और उन्होंने लगभग 400 मीटर तक भाग कर अपनी जान बचाई.कहा कि अगर नही भागते तो उसकी हत्या भी हो सकती थी.पुलिस को दिए बयान में हरेंद्र बिश्वास ने कहा कि सड़क पर जाम लगा हुआ था और साइड देने में चंद सेकंड की देर हुई तो,इतने में कुछ लोगों ने हमला कर दिया.पीड़ित सांसद के भाई के अनुसार जब जान बचाने के लिए उन्होंने अपने छोटे भाई सांसद का नाम लिया तो हमलावर और भी आक्रामक हो गया.घटना तब हुई जब वे एक बरात में हिस्सा लेने जा रहे थे.पीड़ित श्री बिश्वास के आवेदन पर 06 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.हमलावरों के रूप में सरला सिंह ,अनीश सिंह ,बाबू साहब उर्फ चंदन सिंह आदि की पहचान हुई है.हमलावरों के पास एक थार महिंद्रा वाहन भी था.गुरुवार को एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय सांसद आवास पर पहुचे और पीड़ित श्री बिश्वास से पूछताछ किया.श्री पांडेय ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं,दोषी बख्शे नही जाएंगे.गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी सांसद के एक बड़े भाई शंकर कुशवाहा पर शहर के बाड़ी हाट मोहल्ले में जानलेवा हमला हुआ था.
34 total views, 1 views today