सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के खजूरी गाँव में फ्रेण्ड्स युवा क्लब ने मनाया सरस्वती पूजा

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सभी पंचायत में सभी जगहों पर विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा श्रद्धा व हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ. सभी पूजा स्थलों पर मंडप निर्माण में आयोजक मंडली सदस्य रतजगा कर व फूल पत्तियां से सजा क दूसरे से अपेक्षाकृत सुंदरतम परिदृश्य बनाने में लगे रहे. अहले सुबह से पूजा स्थलों पर सरस्वती वंदना गीतों से वातावरण भक्तिमय बना रहा. पंडितों के मंत्रों के साथ प्रतिमाओं को प्रतिष्ठित कर पूजा वंदना की गई. लोगों ने ब्रह्मचारिणी, वीणा वादिनी, कमल विलासिनी व हंसवाहिनी स्वरूपा माता सरस्वती से स्वयं सहित अपने आश्रितों के लिए ज्ञान का वरदान मांगा, क्षेत्र के
खजूरी पंचायत स्थित सोमनाथ मंदिर फ्रेंड्स युवा क्लब के द्वारा सरस्वती पूजन धूमधाम से किया गया. महमदपुर, बघवा, पहाड़पुर, सरोजा, कांठो, मोहनपुर, सोनपुरा सहित प्रखंड के सभी पंचायतों मैं युवाओं ने मां सरस्वती पूजा धूमधाम से किए. वहीं कुछ जगहों पर मेला का भी आयोजन किया गया. जिसमें कोरोना संक्रमण व प्रशासनिक पाबंदी के कारण नहीं लगा, और ना हीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो पाया. डीजे पर प्रतिबंध के कारण छोटा साउंड की व्यवस्था कर भक्तिमय गायन से गंजयमान हर एक गांव टोले व मोहल्ले दोपहर बाद से स्थानीय ग्रामीण व श्रद्धालु पूजा स्थलों पर पहुंच मूर्ति को नमन कर अभीष्ट सिद्धि की कामना की व प्रसाद पाये. फ्रेंड्स युवा क्लब खजूरी के युवा प्रवीण मिश्र, मनीष मिश्रा, मिथुन मिश्र, आशुतोष मिश्र, गौरी शंकर मिश्र, नीतीश मिश्र, मोहित बाबा, सोनू मिश्रा, प्रिंस मिश्र, राजू मिश्रा, रंजन ठाकुर, सरोज झा, जयभद्र, सुभद्र, राजा मिश्र पं , सदाशिव , सेवक प्रभाकर,अरबिन्द झा , मनीष बौवा , शुभम, तुलसी,अक्षय,संजय चाचा, आजाद ,बंकू ,कारे खैतान व धर्म देव सहित अन्य लोग भी सरस्वती पूजा के अवसर पर बच्चों को सरस्वती पूजा के दिन बच्चों को सरस्वती वंदना सहित महिमा का ज्ञान बच्चों को दिए.
169 total views, 1 views today