इग्नू क्षेत्रीय निर्देशक ने इग्नू संत्रात परीक्षा का किया औचक निरीक्षण

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
एमएलटी कॉलेज स्थित इग्नू परीक्षा केंद्र पर चल रहे परीक्षा का गुरुवार को इग्नू क्षेत्रीय निदेशक डॉ मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने औचक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय निदेशक डा मिर्जा नेहाल अहमद बेग ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय सहरसा के अंतर्गत आठ जिलों में 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संचालित की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित की जा रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्रांत परीक्षा आठ फरवरी से प्रारंभ हुुुई है जो आगामी 13 मार्च तक आयोजित की जाएगी। सत्रांत परीक्षा के कार्यक्रम में पूर्व के घोषित कार्यक्रम में कुछ संशोधन किए गए हैं।उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परिवर्तित कार्यक्रम का संसोधित हॉल टिकट अवश्य साथ लेकर आएं। एमएलटी कॉलेज इग्नू कॉर्डिनेटर उदय कुमार ने बताया कि इग्नू द्वारा आयोजित सत्रांत परीक्षा संचालन में इग्नू केंद्र सहरसा के कार्यालय कर्मी आशुतोष कुमार सिंह, अतुल कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, अनिरुद्ध चौधरी व रामबचन सिंह द्वारा परीक्षा संचालन में काफी सराहनीय योगदान रहा है।
31 total views, 1 views today