खाटू श्याम भक्त मंडल की 14 वाॅ निशान यात्रा आज
61 views

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
अजब निराला गजब निराला खाटू श्याम भक्त मंडल की 14वाॅ वार्षिक महोत्सव का निशान यात्रा मंगलवार को सुबह 7 बजे निकाली जाएगा ।उक्त बातो की जानकारी अध्यक्ष राजेश यादुका ने दी ।उन्होने बताया कि खाटू श्याम भक्त मंडल का वार्षिक महोत्सव का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाया जाएगा जिसमें सीमित संख्या निर्धारित किया गया है ।उन्होने बताया कि धर्मशाला रोड स्थित भीमसेरिया धर्मशाला में संध्या 4 बजे से भजन, कीर्तन का आयोजन किया गया है ।जिसमें कोलकाता, बराकर, कटिहार, सहरसा के भजन गायको की प्रस्तुति की जाएगी ।सचिव विनोद बागेरिया सहित समिति के अन्य सदस्य कार्यकम की सफलता की तैयारी में जुटे है
61 total views, 1 views today