युवा एवं महिलाओ के सशक्तिकरण व गाँवो का होगा समुचित विकास: प्रभात रंजन

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
आम बजट ने बिहारवासियों को उम्मीदों से भर दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा युवाओं को आगे रखकर योजनाएं तैयार की हैं। सात निश्चय पार्ट दो वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में सामने आया है। युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के अवसर को पैदा करना इस बजट का मुख्य लक्ष्य दिखता है।जदयू सचिव प्रभात रंजन ने बताया कि इस बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया गया है।वहीं, नौजवानों के नौकरी के लिए सरकार ने 20 लाख से ज्यादा जॉब सृजित करने की भी योजना बनाई है। बजट में कृषि और महिलाओं की विकास के लिए भी प्रावधान है।इस बजट में सभी चीजों पर ध्यान दिया गया है।इससे प्रदेश में चहुओर विकास होना है।उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद की सराहना करते हुए बधाई भी दी.
82 total views, 6 views today