वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
30 views

समस्तीपुर
जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा रेवाड़ी के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन चैता दक्षिणी में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण लोगों के बीच डिजिटल बैंकिंग की समझ बढ़ाना, डिजिटल बैंकिंग के बिभिन्न माध्यम से बताना, बैंक की विभ्भिन जमा एंव ऋण योजना एवं समय से ऋण अदायगी आदि कि जानकारी तथा ग्राहक को लेन-देन के दौरान एंव अन्य तरिका से संभावित फ्राड एंव जालसाज से सावधान रहने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। मौके पर शाखा प्रबंधक अमरेन्द्र राम, बैंक कर्मचारी मंजय राय, रामआधार राय, दिनेश राय, मदन साह, बिजली राय, अनील राय के साथ सैकड़ों लोग मौजूद थे।
31 total views, 2 views today