जदयू को मुबारक हो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम के गद्दार, समुद्र मंथन के दौड़ में है लोजपा- चंद्रशेखर राय

समस्तीपुर। लोक जनशक्ति पार्टी समस्तीपुर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर राय ने गुरुवार 18 फरवरी को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कर कहा कि जदयू को मुबारक हो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट मुहिम के गद्दार। लोजपा, समुद्र मंथन के दौड़ में है लोजपा। लोक जनशक्ति पार्टी के सत्ता को लात मारकर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की बात की। तथाकथित लोजपा नेता लोक जनशक्ति पार्टी से निकाले जाने के बाद अब जदयू के गोद में चले गए, बीते बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया और यह सभी कमजोर और गद्दार नेता भाग खड़े हुए हैं। इन गद्दार नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी एवं विहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट गद्दारी करके बीते चुनाव में जदयू के प्रत्याशी का साथ दिया लेकिन जनता ने जदयू को सबक सिखाया जिसके बाद पार्टी ने इन गद्दार नेताओं को पार्टी से निकाल दिया इन गद्दारों ने जदयू में जाने से अब यह तय हो गया है कि अब जदयू को गद्दार मुबारक इन गद्दारों ने न सिर्फ लोजपा के साथ गद्दारी की है बल्कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की मुहिम को भी धोखा दिया है लोजपा की कमान चिराग पासवान के मजबूत कंधों पर है बिहार और बिहारी को फर्स्ट बनाने के लिए सत्ता को लात मारने वाली बिहारी शेर का नाम चिराग पासवान है 24 लाख वोट मतदाताओं ने बिहार फर्स्ट को अपनाया है बिहार के गद्दारों को बिहारी माफ नहीं करेंगे आगे सबक सिखाएंगे लोक जनशक्ति पार्टी ने बिहार के सपूतों का स्थान है गद्दारों का नहीं यार फर्स्ट के नारे के साथ ही पार्टी पूरे बिहार में कार्यक्रम करेगी जय लोजपा जय चिराग पासवान हमलोगों के अविभावक मार्गदर्शक रामविलास पासवान अमर रहे हैं। मौके पर विनय चौधरी, नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, रविशंकर सिंह, रिना सहनी, राजकिशोर हजारी, मुरारी तिवारी, अरविंद पासवान, राजीव दास, मायशंकर प्रसाद, राजा पासवान, सुशांत झा एवं कपलेश्वर पासवान सहित लोजपा पदाधिकारियों ने कहा लोजपा समुद्र है गद्दारों को पार्टी से जाने पर लोजपा और मजबूत होगा।
40 total views, 1 views today