यूपी के पूर्व डी जी पी के घर से लाखों की चोरी

शेखपुरा।महज पांच दिन पहले हृदय गति रुकने से मौत के शिकार बने यूपी के पूर्व डी जी पी स्व गिरीश प्रसाद शर्मा के शहर के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मकान के दरवाजा का ताला आदि गैस कट्टर से काटकर घर अंदर रखे लाखों रुपए की संपति चुरा ली। चोरों ने उनके दोनों फ्लैट के सभी कमरों का ताला तोड़कर अंदर रखे ट्रांक और अलमीरा को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। मालूम हो कि सेवानिवृत्त डीजीपी की मौत होने के बाद परिवार वाले शहर के मकान में ताला जड़कर इसी जिला के सुदूरवर्ती गांव औरैया चले गए है। जहां कि दिवंगत का श्राद्ध कार्यक्रम हो रहा है। सोमवार को जब मृतक के दामाद और साला यहां उनके मृत्यु प्रमाण पत्र नगर परिषद से बनवाने पहुंचे।तब घर पर जाने के बाद हतप्रभ हो गए। मकान के दरवाजे का ताला टूटा मिला और घर के अंदर सभी समान बिख डे पड़े मिले। सूत्रों ने आशंका जताई है कि चोरों ने सुनसान घर में घुसकर आराम से लाखों रुपए की संपत्ति चुरा कर चंपत हो गए। उधर नगर थाना अध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में मनोज कुमार शर्मा द्वारा एक प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। जिसमे पचास हजार रूपए की नकदी और पांच भर सोने का जेवरात चुरा लिए जाने का आरोप अज्ञात लोगों पर लगाया है। वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
52 total views, 2 views today