आयुष्मान शिविर को लेकर बैठक का आयोजन

बरबीघा
प्रखंड के सूचना प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में आयुष्मान शिविर को लेकर बैठक का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत के राज्य प्रतिनिधि अभिषेक कुमार, सी0एस0सी0 कोर्डिनेटर आरती कुमारी, चंदन कुमार, जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार पिरामल स्वास्थ्य से एवं नीरज कुमार बी0टी0ओ0 उपस्थित रहे। बैठक में पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया गया है। इस योजना का चयन सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर चयनित गरीब को ध्यान में रखकर किया गया है। मालूम हो कि यह योजना 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री के द्वारा देश को समर्पित की गई थी ।इस योजना के तहत बरबीघा प्रखंड में कुल 40767 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाया जाना था। लेकिन अभी तक मात्र 4756 लोगों को है गोल्डन कार्ड बना है। इस योजना को शत-प्रतिशत लोगों तक लाभ पहुँचाने हेतु आगामी 17 फरवरी से 3 मार्च तक प्रखंड के अंतर्गत सभी पंचायतों में कैंप लगाकर गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। इस बैठक में सी0एस0सी0 संचालक गौरव कुमार,रंजन कुमार, विकास कुमार, रितेश कुमार राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।
53 total views, 1 views today