सिरो सर्विलांस को लेकर ब्लड सेम्पल संग्रह
23 views

बरबीघा
बृहस्पतिवार को प्रखंड के सर्वा पंचायत अन्तर्गत सर्वा ग्राम एवं पिंजड़ी पंचायत के पिंजड़ी ग्राम में सिरो सर्विलांस को लेकर दोनों जगह 40 -40 लोगों का ब्लड सेम्पल लिया गया। जिसका शुभारम्भ दोनों पंचायत के मुखिया के द्वारा ब्लड सेम्पल दे कर किया गया। इस ब्लड कलेक्शन कैम्प में बरबीघा रेफरल अस्पताल के लैबटेक्निशियन अशोक कुमार, पूजा कुमारी, ए0एन0एम0 ललिता कुमारी, मधु सिन्हा, एवं सम्बंधित आशा उपस्थित रहीं। इस दौरान पिरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार, डब्लू0एच0ओ0से प्रशांत कुमार आदि कैम्प के दौरान उपस्थित थे।
23 total views, 1 views today