नौ लीटर देशी शराब और कई उपकरण बरामद

शेखपुरा
शराब भट्ठी संचालक और मजदूर गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के एक टीम ने सदर प्रखंड अंतर्गत सूरदास पुर गांव स्थित संचालित एक शराब निर्माण के अड्डे पर सघन छापामारी की । इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार और मीनू कुमारी ने संयुक्त रूप में किया। छापामारी के दौरान शराब अड्डे से नौ लीटर देशी शराब , शराब बनाने का एक यन्त्र , एक रसोई गैस चूल्हा , एक रसोई गैस सिलेंडर और कई बर्तन बरामद किया गया। जबकि छापामारी के दौरान शराब के अड्डे का संचालक बलराम राम गिरफ्तार किया गया। जो कि कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर गांव का रहने वाला है। वहीं शराब अड्डे में मजदूरी करने वाला एक मजदूर सूरज कुमार भी गिरफ्तार किया गया। जो कि निकटवर्ती लखीसराय जिला का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब और उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार दोनों लोगों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
21 total views, 3 views today