लक्ष्य सर्टिफिकेशन को लेकर अस्पताल का जायजा

बरबीघा
लक्ष्य सर्टिफिकेशन को लेकर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा, लेखा प्रबंधक , मूल्यांकन पदाधिकारी के साथ शेखपुरा जिला से पिरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि विशाल कुमार, केयर इंडिया के जिला प्रतिनिधि अभिनव कुमार एवं क्वालिटी टीम ने बरबीघा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ0 फैसल अरशद के नेतृत्व में लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा बाह्य रोगी के लिए उपलब्ध दवा की अधतन स्थिति, इमरजेंसी मरीज के लिए उपलब्ध दवा की अधतन स्थिति , पैथोलॉजी जाँच से सम्बंधित प्रतिवेदन, मरीज के लिए भोजन की व्यवस्था, परिवार नियोजन से सम्बंधित प्रगति प्रतिवेदन, आर0सी0एक0 से सम्बंधित प्रगति की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों ने लक्ष्य की प्राप्ति पर जानकारी देते हुए बताया कि टीम भावना से काम करने पर कोई काम असम्भ नहीं है। इस क्रम में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजन कुमार, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कर्मी राजू कुमार, परिवार नियोजन सलाहकार सुशील कुमार, प्रखंड लेखापाल अभिषेक कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक इंदु कुमारी आदि उपस्थित थे।
23 total views, 1 views today