शनिवारीय जनता दरबार मे एक मामले का हुआ निपटारा
40 views

सीवान
तीन नये मामले भेजे गए जांच में
जिले के रघुनाथपुर थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा व उप थानाध्यक्ष इसराज खां के नेतृत्व में सप्ताहिक जनता दरबार में एक जमीनी विवाद का निपटारा किया गया.सीओ मिश्रा ने बताया की लक्ष्मण डूमरी निवासी राम सिंगार शर्मा के जमीनी विवाद का निष्पादन किया गया। जबकि बडुआ निवासी उतम शर्मा , गभीरार निवासी मकसुदन बीन , कजरासन निवासी राम सेवक शर्मा के मामले में एक पक्ष के अनुपस्थिति होने कारण अगली तिथि मुकरर की गई ।
तीन नये मामलो को जांच में सम्बंधित राजस्व कर्मचारी के पास भेजा गया है।
मौके पर अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी व सहायक बिट्टू कुमार मौजूद रहे ।
40 total views, 1 views today